किशनगंज, अगस्त 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता नदियों का कटाव कोचाधामन प्रखंड की मुख्य समस्या है । कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों में से लगभग एक दर्जन पंचायत के दर्जनों गाँव की हजारों की आबादी नदी कटाव की चपेट है । कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महानंदा व कनकई नदी प्रमुख रूप से बहती है,जिससे हर वर्ष बड़े पैमाने पर नदी कटाव होता है। कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में महानंदा नदी बहती है,जिससे इस क्षेत्र के पाटकोइ कला, डेरामारी, बगलबारी,कुट्टी पंचायत में हर वर्ष महानंदा नदी का कटाव होता है। वही प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र में कनकई नदी बहती है, कनकई नदी से प्रखंड क्षेत्र की मजकुरी,बलिया,पुरणदाहा कैरीबीरपुर पंचायत कनकई नदी के कटाव से काफी प्रभावित होती है। वही बड़ीजान पंचायत में बूढ़ी कनकई नदी से काफी कटाव होता है। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र...