प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ के मौसम में नदियों के उफान को लेकर रेलवे पहले से कहीं ज्यादा सतर्कता बरत रहा है। उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के कुल 20 रेलवे पुलों पर जलस्तर निगरानी प्रणाली शुरू कर दी है। इसके तहत यमुना, सोन, टोंस, बेतवा, चंबल, केन, धसान, सिंध, नारायण, बाघिन, पैसुनी समेत 12 प्रमुख नदियों का जलस्तर रीयल टाइम में मापा जा रहा है। नदियों पर बने जिन रेलवे पुलों को बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील माना गया है, वहां सौर ऊर्जा से चलने वाले जलस्तर निगरानी उपकरण लगाए गए हैं। इनमें माइक्रोप्रोसेसर, सेंसर, जीपीएस और सोलर पैनल आदि लगे हैं, जो जलस्तर में थोड़े से बदलाव को भी दर्ज कर तुरंत कंट्रोल रूम और इंजीनियरिंग विभाग तक पहुंचा देते हैं। इसका मकसद यही है कि जैसे ही जलस्तर खतरे के निशान के पा...