मिर्जापुर, सितम्बर 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में पितृपक्ष के अंतिम दिन रविवार को लोगों ने श्राद्ध, पिंडदान व तर्पण कर पितरों को तृप्त किया। इस दौरान जिले के सोन नदी समेत तालाबों के तटों पर पिंडदान और तर्पण करने वालों की भीड़ रही। कुछ लोगों ने घरों में पुरोहितों को बुलाकर पितरों, ऋषियों और देवताओं को जल अर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। घर में ब्राह्मणों को भोजन करा व दान-दक्षिणा देकर विदा किया। आश्विन माह की कृष्ण पक्ष तिथि को पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है। इस पखवारा में तिथि के अनुसार अपने पूर्वजों के नाम से तर्पण, पिंडदान और जलदान किया जाता है। जिले से कुछ लोग श्राद्ध करने के लिए बिहार के गया भी जाते हैं। राबर्ट्सगंज नगर के अकड़हवा पोखरा, बढ़ौली तालाब, राम सरोवर तालाब पर लोग सुबह से ही जुटे रहे। लोगों ने अपने पूर...