लोहरदगा, अप्रैल 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के नदिया गांव में जल मीनार खराब होने से 200 परिवारों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नादिया गांव में निर्मित सोलर आधारित जल मीनार महीनों से खराब पड़ा हुआ है,जिससे स्थानीय निवासियों को पेय जल के लिए भटकना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनार खराब होने की सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है। इसके बावजूद भी अब तक जल मीनार की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक तो बढ़ती गर्मी ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है उस पर से खराब पड़े जल मीनार की वजह से लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि खराब पड़े जल मीनार की मरम्मत तो कराई नही जा रही है। वहीं जल मीनार के समीप सोखता गढ़े का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि उक्त जल मीना...