जहानाबाद, नवम्बर 23 -- काको, निज संवाददाता। जहानाबाद काको एनएच 33 पर नदियावाँ के निकट शनिवार की रात्रि एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार जारी है। घायल महिला की पहचान नया टोला निवासी स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह किसी कार्य से काको गई थीं और अपने परिजन के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान नदियावाँ के पास अचानक दूसरे वाहन के चकमा देने से बाइक असंतुलित हो गई और वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...