दरभंगा, जून 30 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी लक्ष्मीपुर गांव में गत 28 जून की रात करीब 10 बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से लोगों में दहशत फैल गयी। इस गोलीबारी में गांव के ही प्रभु नारायण शर्मा घायल हो गए। वे मुंडन के अवसर पर 15 दिन पहले मद्रास से गांव आए थे। बताया जाता है कि वे रात में खाना खाने के बाद टहलने के दौरान काली मंदिर के पास पहुंचे थे। तभी वहां घात लगाये बैठे बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें प्रभु नारायण शर्मा को गर्दन के पास गोली लग गई। इससे वे बेहोश होकर गिर गये। गोलीबारी की आवाज सुनकर मंदिर पर पहुंचे इसी गांव के मनमोहन चौधरी ने घायल श्री शर्मा को बेनीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच से भी...