दरभंगा, जुलाई 30 -- मनीगाछी। तारडीह प्रखंड के नदियामी गांव निवासी सुधीर ठाकुर एवं पवन देवी की पुत्री खुशबू कुमारी ने पटना विवि से मैथिली विषय में पीजी की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि खुशबू ने मिथिलाक्षर में प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। उसे 83.50 प्रतिशत अंक मिले हैं। इससे पहले भी वह लनामिवि की स्नातक टॉपर रह चुकी है। चेतना समिति की उपाध्यक्ष मंजू झा ने उसे मिथिला के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि खुशबू उनकी मिथिलाक्षर की गुरु है। इसके अलावा खुशबू ने प्रथम प्रयास में यूजीसी-नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता प्राप्त कर ली है। साधारण परिवार से आने वाली खुशबू की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से हुई। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी खुशबू ने झंझारपुर स्थित एलएनजे कॉलेज से स्नातक करने के बाद...