छपरा, मई 24 -- दरियापुर। यह साल सब्जी उत्पादकों व मछली पालकों के लिए काफी परेशानी वाला रहा है। प्रखंड में गंडक, सुखमयी,मही व गंडकी सहित चार नदियां हैं जिनमें गंडक को छोड़ कर अन्य सभी नदियां पूरी तरह सूख गई हैं। ये नदियां अप्रैल महीने में ही सूख गई थीं। नहरें व पोखर का भी हाल यही है। गंडक नदी का पानी भी तलहटी में चला गया है। इससे बरुआ, खुशहालपुर, बारवे ,तुर्की,दरिहरा,बेलहर सहित करीब तीन दर्जन गांवों में तरबूज उत्पादक खासे परेशान हैं। दियारे के सब्जी उत्पादक भी बेहाल हैं। प्रखंड के अन्य क्षेत्र के सब्जी उत्पादक व मछली पालक भी नदियों व नहरों के सूखने से काफी परेशान व बेचैन हैं। नदियों, नहरों व पोखर के पानी से यहां सब्जी व मछली पालन का व्यवसाय काफी फल फूल रहा था लेकिन इनके सूखने से यह व्यवसाय लगभग चौपट हो गया है। खेतों तक बिजली की व्यवस्था नही...