देहरादून, अगस्त 29 -- उत्तराखंड में मॉनसून अपने तेवर दिखा रहा है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की संभावना है। खासकर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मॉनसून का जोर और बढ़ेगा। स्थानीय प्रशासन को नदी-नालों के उफान, भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है।इन जिलों में भी भारी बा...