बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- नदियां उफनाई, नालन्दा के 6 प्रखंडों में बाढ़ से मची तबाही पंचाने का पानी रहुई तो जिरायन का पानी तेजी से जा रहा सरमेरा इलाके में अस्थावां के सदरपुर के पास जिरायन नदी का टूटा तटबंध हिलसा के सोहरा पुल के पास गांव का सम्पर्क पथ लोकयन नदी की तेज धार में बहा करायपरसुराय के गुलरिया बिगहा के पास लोकाइन नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त सांध व करायपरसुराय पंचायत के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से बिहारशरीफ शहर के निचले इलाके के मोहल्ले हुए जलमग्न सोहसराय के रविदास टोले के घरों में घुसा पानी, लोगों ने ऊंचे स्थान पर ली शरण किस नदी में कितना पानी: 1. जिरायन 4.2 मीटर 2. पंचाने 1.5 मीटर 3. गोइठवा 0.60 मीटर 4. कुंभरी 0.90 मीटर 5. सकरी 0.60 मीटर 6. लोकाइन 4.5 मीटर 7. धनायन 0. 40 मीटर किस नदी का टूटा तटबंध और कित...