पीलीभीत, नवम्बर 19 -- लालपुर। गजरौला थाना क्षेत्र की जरा चौकी अंतर्गत गांव नदहा में सोमवार रात बाघ ने एक पालतू बछड़े पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गांव के पास अर्जुन के खेत में चरने गए बछड़े को बाघ ने अचानक निशाना बनाया और उसका अधिकांश हिस्सा खा लिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण रोज की तरह खेतों की ओर निकले तो उन्होंने खेत में अधखाया बछड़ा पड़ा देखा, जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी बछड़ा स्वामी जसपाल सिंह उर्फ मुखिया को दी। जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना वन विभाग को बताई। ग्रामीणों के अनुसार, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तो मौके पर पहुंची, लेकिन उसने घटना को सामाजिक वानिकी विभाग के अधिकार क्षेत्र में बताते हुए मामला आगे बढ़ा दिया। इसके बाद भी शाम तक सामाजिक वानिकी की टीम मौके पर नहीं पहुंची, ज...