नई दिल्ली, जुलाई 14 -- यूपी में हिंदू युवती के धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है। लखनऊ की हिंदू युवती ने नदवा में धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म और फिर धर्मांतरण कर निकाह कराने के मामले में रविवार को इंदिरानगर की रहने वाली पीड़िता के महिला दरोगा ने रविवार को बयान दर्ज किए। हिंदू युवती ने तहरीर में दिए गए आरोपों को ही दोहराते हुए बताया कि नाजिल ने नदवा ले जाकर उसका धर्मपरिवर्तन कराकर निकाह कराया। पीड़िता ने बताया कि नमाज नहीं पढ़ने पर नाजिल उसकी पिटाई करता था। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि पीड़िता के महिला दरोगा ने बयान दर्ज कर लिए हैं। पीड़िता ने यह भी बताया कि हिंदू धर्म से होने के कारण उसे नमाज अदा करनी नहीं आती थी। नमाज न अदा करने पर नाजिल और उसके घरवाले पीटते थे। नाजिल कफ सीरप में उसे और म...