मऊ, अक्टूबर 7 -- नदवासराय। घोसी तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय में भीटा, पोखरी, सड़क आदि की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने के लिए ग्रामसभा नदवासराय के ग्रामीणों एवं मां काली शक्ति पीठ दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा तीन सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी मऊ को प्रार्थनापत्र दिया गया था। उपजिलाधिकारी घोसी के आदेश पर सोमवार शाम राजस्व निरीक्षक पारसनाथ ने छह सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 92, 94, 98, 99 का सीमांकन किया। साथ ही निशान लगवाकर पत्थर गड़वाया। इस बाबत मां काली शक्ति पीठ दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष आनंद बरनवाल ने बताया कि मां काली मंदिर प्रांगण में हर वर्ष शारदीय नवरात्र में माता की मूर्ति बैठाकर दुर्गा पूजा पंडाल लगाया जाता है और उसी के सामने खाली जमीन पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार उक्त कार्यक...