पटना, फरवरी 16 -- गया से पटना जा रही 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन में कम बोगी रहने के कारण कई यात्री नहीं चढ़ पाए। नाराज यात्रियों ने पटना गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रोककर हंगामा किया। लगभग एक घंटा तक ट्रेन नदवां स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना पाकर तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे और आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव नदवां स्टेशन पहुंचे। उन्होंने उग्र यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन का परिचालन शुरू कराया। इस बीच नीमा हॉल्ट और पोठही स्टेशन के बीच में असमाजिक तत्वों ने ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रखकर ट्रेन परिचालन पुनः बाधित कर दिया। रेल पुलिस मौके पर पहुंच उपद्रवियों को खदेड़कर ट्रेन परिचालन चालू कराया। तारेगना रेल थानाध्यक्ष राजू कुमार दूबे ने बताया कि गया जंक्शन पर जीर्णोद्धार कार्य के कारण कभी कम बोगी ट्रेन में हो जाती है। परिचाल...