आगरा, जून 8 -- प्रशासन ने डिजाइन विशेषज्ञों से नदरई जलसेतु सौंन्दर्यकरण और कासगंज संग्रहालय के डिजाइन मॉडल मंगाए हैं। जिन्हें मौके की स्थिति के लिहाज से जांचा परखा जा रहा है। अगर उपयुक्त रहा डीएम की ओर से डिजाइन मॉडलों को हरी झंडी मिल सकती है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी सीएम योगी द्वारा की घोषणा की गई योजनाओं को लेकर पूरी मेहनत के साथ जुटे हैं। सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए डीएम मेधा रूपम की देखरेख में प्रमुख चार बड़े कार्यों की कार्ययोजनाएं बनाई जा रही हैं। जिन्हें देख परख कर शासन को भिजवाया जाएगा। इनमें सहावर बाईपास रोड की कार्ययोजना भेजी जा चुकी है। संग्रहालय का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका हैं। अब भवन के डिजाइन मॉडल सामने आए हैं। नदरई जलसेतु के किनारे कंसेप्ट लाइट की रोशनी देना बेहतर लगा रहा है। इसे भी योजना में समाहित ...