आगरा, नवम्बर 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नदरई इलाके में बीती देर रात एसओजी व सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रूप से जुआ घर पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान जुआ खेलते हुए 14 आरोपियों को पकड़े गए हैं। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व फड़ से 13 मोबाइल फोन, चार बाइक, ताश गड्डी, एलईडी टार्च, 1.10 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। एसपी ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरते जाने पर चौकी प्रभारी नदरई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात्रि कासगंज कोतवाली के नदरई इलाके में जुआ घर संचालक कोमल सिंह पुत्र ईश्वरी प्रसाद के घर पर छापेमार कार्रवाई की। यहां अ...