बलिया, मई 11 -- बलिया। ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जिला इकाई के कार्यकारिणी का चुनाव संगठन के प्रदेश महासचिव उदयनारायण नंद, मंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ठाकुर नंद की देख-रेख में रविवार को हुआ। इस दौरान नथुनी राम नंद को अध्यक्ष, डॉ. बेचनराम नंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश कुमार नंद को उपाध्यक्ष, गुलाबचंद राम नंद को जिला सचिव, कन्हैया प्रसाद नंद को उप सचिव, गुलाबचंद प्रसाद नंद को कोषाध्यक्ष, नित्यानंद ठाकुर, रामकेवल नंद, सुभाषचंद्र नंद को संरक्षक, चंद्रहास शर्मा नंद व धीरज ठाकुर नंद को संगठन सचिव, निर्मल कुमार एडवोकेट को विधि परामर्शी, ओमप्रकाश नंद को मीडिया प्रभारी, अभिषेक शर्मा नंद को प्रचार सचिव, राजेन्द्र प्रसाद नंद को कार्यालय सचिव चुना गया। इसी क्रम में भृगु नाथ प्रसद नंद , इंजीनियर अशोक कुमार नंद, रामजन्म ठाकुर नं...