लखीसराय, जुलाई 9 -- चानन, निज संवाददाता। खुटूकपार पंचायत के नथुडीह गांव की तस्वीर पंचायती राज भी नहीं बदल सकी है। गांव को साक्त करने के ख्याल से सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई भी गई। लेकिन गांव का समुचित विकास नहीं हो सका। डेढ़ हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव के लोगों को अब भी है अच्छे दिन का इंतजार। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार हर घर नल जल योजना के तहत वार्डो में टंकी तो लगा दिया गया। लेकिन कायदे से कहीं पानी सप्लाई नहीं हो सका है। सड़क, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव आज भी गांव में दूर से दिखती है। ग्रामीणों की मानें तो हर पंचवर्षीय में लोग गांव आते है और रास्ता विकास की बात कहकर चले जाते है। गांव में चिकित्सीय सुविधा नहीं रहने से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है। पेयजल की कि...