फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने रविवार को वार्ड 41 स्थित नत्थू कॉलोनी में 11 गलियों को आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) से बनाए जाने के कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर पार्षद एवं स्थानीय बुजुर्गों के साथ नारियल तुड़वाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक ने बताया कि इस विकास कार्य पर लगभग 76 लाख रुपये की लागत आएगी। आरएमसी से गलियों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी तथा कॉलोनी के समग्र विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड 41 सहित पूरे बल्लभगढ़ क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...