देहरादून, जून 23 -- पीएमसी हिंदी के बैनर तले नत्थनपुर स्थित सावित्री देवी पिरामिड स्पिरिचुअल केयर सेंटर और दिव्य पिरामिड मेडिटेशन रिट्रीट में संयोजक भूपेंद्र सिंह रावत और भगवती प्रसाद रिंगोला द्वारा सोमवार को जीरो बजट हेल्थ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। रिंग रोड स्काई गार्डन वेडिंग प्वाइंट में आयोजित वर्कशॉप में मुख्य अतिथि सोल कोच डॉ. एस. रंजन प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पार्षद रवि गुसाईं, मेहरबान सिंह भंडारी ने भी हिस्सा लिया। डॉ. एस. रंजन ने अपने सत्र में बताया मेडिटेशन कर चक्रों को ठीक करने के बारे में बताया कि कैसे चक्रों की हीलिंग से संबंधित अंग स्वस्थ होते हैं। संचालन कंचन ने किया। मौके पर अचला रावत, अनुसूया नौगाईं, अमर सिंह नेगी, ओमप्रकाश नौगाईं, मंजू गुप्ता, मोहन कंडारी, सुनील यादव ...