देहरादून, अप्रैल 10 -- देहरादून। नत्थनपुर क्षेत्र में लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नरेशचंद्र कुलाश्री ने नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा है। कहा कि कुत्ते लगातार लोगों पर झपट रहे हैं, अब तक कई लोगों को काट चुके हैं। बताया कि कुत्तों के झपटने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कुत्तों से बचाव के लिए उनका टीकाकरण और बंध्याकरण करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...