नई दिल्ली, जुलाई 16 -- एचडीबी फाइनेंशियल के शेयरों में आज तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर इंट्राडे में लगभग 4% गिरकर 810 रुपये प्रति शेयर के नए 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। निवेशक कंपनी के ताजा नतीजों से मायूस दिखे। हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई HDFC बैंक की इस सहायक कंपनी ने अपना पहला नतीजा पेश किया। 30 जून को खत्म हुए तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल पहले की तिमाही के मुकाबले 2.4% घटकर 567.7 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 581.7 करोड़ रुपये था।कर्ज का बोझ बढ़ा मुनाफा घटने की एक बड़ी वजह है प्रोविजन में भारी बढ़ोतरी। कर्ज के नुकसान और प्रोविजन का खर्च पिछले साल की इसी तिमाही के 412 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 670 करोड़ रुपये हो गया। इसका असर सीधा कंपनी की कमाई पर पड़ा। कर से पहले का मुन...