मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर के सभी 11 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से ही मतों की गिनती शुरू हो गई थी। वहीं, दोपहर होने के पहले की मिल रहे रुझानों से हार-जीत की तस्वीर साफ होने लगी थी। इस दौरान प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी एक दूसरे के सामने आने से बचते रहे। सबसे पहले निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल से पलायन शुरू किया। वहीं, दोपहर दो बजते-बजते अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों की बढ़त से हार-जीत की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई। इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण प्रतिद्वंद्वी अपनी हार की आहट मिलते ही मतगणना स्थल से विदा होने लगे थे। इस कारण अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों को आमने सामने होने का मौका नहीं मिल पाया। दोपहर बाद महागठबंधन के कुछ प्रत्याशी मतगणना स्थल पहुंचे। परिणाम आने के बाद बाहर निकलते समय एनड...