नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Bihar Assembly Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। मतगणना शुरू हो चुकी है और कुछ ही देर में रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे। दोनों ही गठबंधन के सदस्यों ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया है। जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद ने भी इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है। एएनआई से बात करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस बार भी नतीजे 2010 जैसी ही होंगे, उस चुनाव में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं, जिसमें जेडीयू को 115 और भाजपा को 91 सीटों पर विजय मिली थी। उन्होंने कहा, "बिहार की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के लिए वोट किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों...