कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले के सातों विधानसभा में महिलाओं ने जमकर मतदान किया था। 11 नवंबर को किए गए मतदान का नतीजा जब 14 नवंबर को सामने आया तो उम्मीदवार, कार्यकर्ता से लेकर हर कोई परेशान था। पक्ष-विपक्ष की झोली में जमकर मतदान हुआ। 11 नवंबर की बात करें तो सुबह से लेकर शाम के छह बजे तक बूथ पर महिलाओं की कतार कभी भी कम नहीं हुई। इसमें हर उम्र की महिलाएं, लड़कियां शामिल थी। जो बिना कुछ बताएं हुए अपना मतदान करके चली जा रही थी। 11 नवंबर के दिन से ही ऐसा लग रहा था कि जिले में महिलाओं का मत निर्णायक साबित होगा। एनडीए और महागठबंधन के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि इतना अधिक मत आएगा। जीत-हार के अंतर के अलावे पहले और दूसरे स्थान के उम्मीदवारों की झोली वोट से भर दी गयी है। अगर यहीं ट्रेंड आगे भ...