नई दिल्ली, जून 3 -- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर से टिप्पणी की है। भारत के फाइटर जेट्स गिराने के पाकिस्तान के दावों पर उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसे युद्धों में यह मायने नहीं रखता कि नुकसान क्या हुआ। इसमें अहम यह होता है कि नतीजा क्या आया। हमें नतीजे पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक सेमिनार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो ऑपरेशन किया, उसके तहत अंदर घुसकर आतंकियों को मारा गया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में बहुत अंदर तक जाकर आतंकियों को टारगेट किया। उन्होंने फ्यूचर वॉर ऐंड वारफेयर विषय पर सेमिनार को संबोधित करते हुए अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला बेहद क्रूर था। आज की आधुनिक दुनिया में इस तरह की च...