नई दिल्ली, जून 18 -- क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टैंकोविच एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नताशा ने अपने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 8' के अनुभव और तलाक के बाद की जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। नताशा ने बताया कि जब वह 'बिग बॉस 8' में थीं, तब उनकी हिंदी कमजोर थी, जिसकी वजह से वह ज्यादा खुलकर बोल नहीं पाती थीं। इसके अलावा, शो का फॉर्मेट भी उन्हें ठीक से समझ नहीं आया था। हालांकि, नताशा को इस बात का कोई पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि हर अनुभव कुछ न कुछ सिखाता जरूर है और वही इंसान को आगे बढ़ने की ताकत देता है। नताशा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में यह भी बताया कि तलाक के बाद उन्होंने दोबारा रैंप वॉक करने का फैसला अपने बेटे अगस्त्य की वजह से लिया। उन्होंने कहा, "अगस्त्य ने मुझसे कहा, 'मामा...