देवघर, जून 29 -- मधुपुर। हावड़ा से जम्मूतवी जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर पूर्व रेलकर्मी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के सबंध में बताया जाता है कि ट्रेन मधुपुर में खड़ी थी। जैसे ही ट्रेन मधुपुर से खुली बुजुर्ग चलती ट्रेन के एसी बोगी के दरवाजे का हैंडल पकड़ लिया। ट्रेन की रफ्तार तेज हो गई। ट्रेन का दरवाजा बंद रहने के कारण व वह प्लेटफार्म पर घसीटाने लगे। उसे घसीटते देख ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह रेलवे ट्रैक के नीचे जाने से बचाते हुए अपनी ओर खींचकर प्लेटफार्म पर लाया। उसके बाद आरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा कर्मियों की मदद से इलाज के लिए रेल अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर बुजुर्ग व्यक्ति के परिजन वहां पहुंच गए। बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जा रहे थे, उसी क्रम में उसक...