नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान से चल रहे तनाव के मद्देनजर सरकार हर मोर्चे पर तैयारियों में जुट गई है। इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। खासकर अस्पतालों में आपातकालीन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों का ब्योरा लिया। बैठक के दौरान, स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि नियंत्रण केंद्र से पूरी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि नड्डा और उनकी टीम ने देशभर के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारी का आकलन किया। ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ एक उच...