नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मौलवी नूर जलाल जलाली के साथ बैठक की। इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान के स्वास्थ्य क्षेत्र और मानवीय जरूरतों को समर्थन देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को हुई बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने जारी स्वास्थ्य सहयोग की समीक्षा की और स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे, चिकित्सा आपूर्ति व क्षमता निर्माण में सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। नड्डा ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर बल दिया कि अफगानिस्तान के साथ भारत की भागीदारी कल्याण, क्षमता निर्माण और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच पर केंद्रित होनी चाहिए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने अफगानिस्तान में...