सासाराम, दिसम्बर 8 -- दिनारा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दिनारा-बिक्रमगंज पथ पर नटवार बाजार में प्रतिदिन ट्रकों की आवाजाही से लोगों को जाम से जूझना पड़ रही है। इससे न केवल स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं इस रास्ते बिक्रमगंज पढ़ाई तथा परीक्षा देने जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...