मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। बारिश से नगर के नटवां रेलवे पुल के नीचे पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया। नगर पालिका की तरफ से जल निकासी के लिए पम्प लगाया गया है लेकिन तेज बारिश के कारण नगर पालिका का पंप बेकार साबित हो रहा है। नटवां रेलवे पुल में भरे पानी से एक ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर शास्त्री पुल की तरफ जा रहा था। जब पुल के नीचे पहुंचा तो साइलेंसर में पानी भर जाने से ट्रक का इंजन बंद हो गया और ट्रक पानी में खड़ा हो गया। चालक ने दोबारा ट्रक स्टार्ट कर पानी से बाहर निकालना चाहा लेकिन सफल नहीं हो पाया। तब दोपहर में क्रेन बुला कर किसी तरह पानी में फंसे ट्रक को बाहर निकाला गया। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार नटवां पुल के नीचे भरे पानी में वाहन फंसा है। बारिश के बाद इस पुल से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...