गोपालगंज, जून 3 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड के नटवां गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों अनिल सिंह, शंभू सिंह, प्रदीप मौर्या, रितेश सिंह, मनु कुमार, संजय सिंह, बबलू कुशवाहा आदि का आरोप था कि कुछ लोगों ने सड़क के दोनों ओर मिट्टी भरकर उसका स्तर ऊंचा कर दिया है। जिससे बारिश के दौरान गांव के बीचोबीच करीब 100 मीटर तक पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक नहीं सूखता। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सीओ से शिकायत की। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी तरुण कुमार रंजन ने स्थल का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को शीघ्र मिट्टी हटाने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि निर्देश की अवहेलना पर प्रशासन खुद मिट्टी हटवाएगा। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ।

हिंदी ह...