बहराइच, दिसम्बर 23 -- नानपारा, संवाददाता। एक नटवरलाल कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित दुकान पर पुलिस वर्दी में हेलमेट लगाए पहुंचा। पुरानी बैट्री का सौदा कर 21 हजार नगदी लेकर बैट्री देने दुकानदार के कर्मियों को कोतवाली के अंदर भेज खिसक लिया। साथ गए युवक जब खाली हाथ दुकान पहुंचे तो कारोबारी के छक्के छूट गए। कोतवाली में जब तहरीर पहुंची तो हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में कैद फुटेज के सहारे बाइक व उस पर सवार होकर आए नटवरलाल को पुलिस तलाश रही है। नानपारा कोतवाली के स्टेशन रोड स्थित गौरव बैट्री सर्विस के प्रोपराइटर गौरव साहू की दुकान पर सोमवार रात लगभग 7:30 बजे एक युवक पुलिस वर्दी में आकर कोतवाली परिसर में रखी ई रिक्शे की पुरानी बैटरी बिक्री का मोलभाव किया। मोलभाव करनें के दौरान व्यक्ति दुकान पर बैठे एक लड़के से नेपाल से शादी करवाने की बात कहकर उससे मजाक...