कानपुर, दिसम्बर 5 -- दुबई में एक हजार से ज्यादा की ठगी करने वाले नटवरलाल का जाल अमेरिका, मलेशिया और जापान तक फैला था। यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों से निवेश के नाम पर भी उसने करोड़ों रुपये की ठगी की है। पुलिस मिली ईमेल से यह जानकारी सामने आई है। हालांकि अफसरों ने संबंधित देश में ही मुकदमा दर्ज कराने की सलाह पीड़ितों को दी है। इसी बीच एक वाइस रिकार्डिंग पुलिस को मिली जिसमें कहा गया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा गया है। इतने बड़े घोटाले का खुलासा होने पर अब पुलिस इस मामले को ईडी और आयकर के पास भेजने की तैयारी कर रही है। दुबई व अन्य देशों से मिली शिकायतों को डाक्यूमेंटेशन तैयार कर लिया गया है। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रवींद्र नाथ सोनी को 42.29 लाख रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया था। ...