जामताड़ा, अगस्त 3 -- नटराज यूथ क्लब ने वृद्धाश्रम में किया सामग्री वितरण जामताड़ा,प्रतिनिधि। नटराज युथ क्लब के सदस्य आकाश साव के नेतृत्व में शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के उदलबनी स्थित वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों के बीच विशेष सामग्री का वितरण किया। मौके पर आकाश साव ने कहा कि विगत 04 वर्ष पूर्व नटराज यूथ क्लब का गठन किया गया था। यह संगठन समाज में रचनात्मक एवं सेवा कार्य को बढ़ावा देते आ रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार करते आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन गरीब असहाय जैसे लोगों को हर संभव मदद पहुंचती है। साथ ही असहाय की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। मौके पर सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रानी साहू, पायल साहू, राज स्वर्णकार, शक्ति कुमार, रोशन कुमार,तरुण कुमार, आकाश, विशाल, छोटू, अंकित सहित अन्य उपस्थित थे। फोटो जामताड़ा 01: शनिव...