बांदा, मई 30 -- बांदा। नटराज संगीत महाविद्यालय में आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना बैठक हुई। संस्थान निदेशक डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास कार्यशालाओं का आयोजन विभिन्न विधाओं में विशेष प्रशिक्षण के रूप में संस्कृति विभाग उप्र के संयोजकत्व में आयोजित किया जा रहा है। शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षक शारदातनय मिश्र दिल्ली, कथक नृत्य में लेखराज कोहली दिल्ली, बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ से कथक नृत्य प्रशिक्षिका मानसी गिरी, तबला वादन में रितेश भारद्वाज बनारस, लोक गायन में प्रीतिका सिन्हा दे रही हैं। वहीं, महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों नंदकिशोर शुक्ला, रमकेदार, देवांशी गुप्ता, मानसी शुक्ला द्वारा गायन, वादन, भाव नृत्य, सिंथेसाइजर, फाइन आर्ट, मार्शल आर्ट, एक्टिंग, डांस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राचा...