कोडरमा, जून 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में महिलाएं जहां घर और काम के बीच जूझती हैं, वहीं नटराज कला केंद्र ने एक शानदार पहल करते हुए उन्हें उनके स्वास्थ्य और सौंदर्य की ओर ध्यान देने का संदेश दिया। शहर के बाईपास स्थित शिव वाटिका मे आयोजित विशेष फिटनेस कार्यक्रम में ज़ुंबा, योग, फेस योग और ध्यान के जरिए महिला प्रतिभागियों ने अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरिनी भदानी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम मे 65 वर्ष तक की महिलाओ ने हिस्सा लिया था कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजना भदानी, आरव भदानी, निक्कू सेठ सहित अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही। राजेश भदानी ने जानकारी दी कि नटराज कला केंद्र अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में एक भव्य क...