लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ। आलमबाग के नटखेड़ा रोड व्यापारियों ने जन समस्याओं के संबंध में जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जोन पांच के जोनल अधिकारी को बताया कि 15 दिनों से मैन होल खुला हुआ है। इससे दुर्घटना की आशंका है। लोगों को दिक्कत हो रही है। आलमबाग नटखेडा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि नटखेड़ा रोड जयप्रकाश नगर पर सीवर की खुदाई होने की वजह मैन होल खुला पड़ा है। आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने जोन पांच जोनल अधिकारी नंदकिशोर को शनिवार दोपहर ज्ञापन सौप समस्याओं के निवारण की मांग की है। उन्होंने बाजारों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराए जाने की मांग भी की। इस दौरान आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री राजेश बत्रा, महामंत्री उपकार सिंह, राजन सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...