फतेहपुर, दिसम्बर 10 -- बिंदकी। बेशकीमती नजूल निर्माण में लामबंद सभासदों की शिकायतों पर डीएम ने संज्ञान लिया है। नगर पालिका के जिम्मेदारों को सख्त आदेश दिया है। दस दिनों के भीतर नजूल भूमि के दस्तावेज और जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि गड़बड़ी मिलने पर निर्माण में रोक और कार्रवाई के आसार लग रहे है। फिलहाल निर्माण कार्य लगातार जारी है। बिंदकी के फाटक बाजार में लंबे समय से जारी नजूल की बेशकीमती भूमि निर्माण से सभासद लामबंद हुए थे। सुनील पाल और भारती के पति सर्वेश ने नगर विकास विभाग प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त प्रयागराज, जिले के डीएम से शिकायत की थी। तहसील और पालिका प्रशासन से शिकायतों के बाद भी रोक न लगने से नाराजगी जाहिर की थी। पालिका के अधिकारियों जिम्मेदारों की निगहबानी पर निर्माण के आरोप लगाए थे। जिसकी दर्जनों शिकायत तहसील और पालिका के अफसरो...