सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर नजूल भूमि पर निर्माणाधीन भवन को प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया। शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित तामसेनगंज इलाके में नजूल भूमि पर अनीता खेमका और महेंद्र अग्रवाल द्वारा नजूल की भूमि गाटा संख्या 724 पर पिछले दो महीने से तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बावजूद इसके नियमों की धज्जियां उड़ाकर यह बिल्डिंग खड़ी कर दी गयी। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेश पर मंगलवार को तहसील प्रसाशन ने शख्त कार्यवाही करते हुए तहसीलदार अतुल सेन सिंह और नायब तहसीलदार महेन्द्र कुमार व पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हाल ही में दो अन्य अवैध निर्माण भी गिराए गए थे। मामले में उपजिलाधिकारी स...