फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- बिंदकी। भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतने वाली सरकार में राजस्व अधिकारी व नगर पालिका भू माफियाओं के आगे नतमस्तक है। नगर के नजूल की जमीनों को निगलने वाले माफियाओं पर अधिकारी मेहरबान है। नतीजन बेश कीमती जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण जारी है। ऐसा तब है जब इसी जमीन पर चल रहे निर्माण को अधिकारी जमींदोज करा चुके हैं लेकिन अब मामले में उनकी चुप्पी सत्ता के दबाव की ओर इशारा कर रही है। हालांकि अब नगर पालिका के सभी सभासद अवैध निर्माण को लेकर लामबंद है। वह मामले में उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे। नगर के फाटक बाजार में नजूल की करोड़ों की बेश कीमती जमीन पर सत्ता के दम पर अवैध रूप से करीब एक माह से निर्माण जारी है। भू तल के बाद उक्त जमीन में प्रथम तल का निर्माण जारी है। प्रशासन की चुप्पी के बाद अब स्थानीय लोगों के साथ नगर ...