मेरठ, जून 10 -- छिपी टैंक स्थित एक निजी व्यावसायिक कॉम्पलेक्स निर्माण का मामला मेडा वीसी के बाद अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। एडवोकेट रामकुमार शर्मा ने इस कॉम्प्लेक्स को नजूल की जमीन पर मानचित्र स्वीकृति के विपरीत बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। रामकुमार शर्मा एडवोकेट ने शिकायती पत्र में कहा कि उक्त व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण आवासीय भूमि पर किया जा रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। इस निर्माण से उनके भवन की वेंटिलेशन, धूप व हवा का प्रवाह पूरी तरह बाधित हो गया है। शर्मा ने बताया कि कॉम्पलेक्स का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत होने के साथ ही लोगों की निजी सेटबैक भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...