कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर। नजीराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर का शव नाले के किनारे पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर की धमकियों से तंग आकर युवक ने जहर खाकर जान दी है। पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। अशोक नगर निवासी 35 वर्षीय नीरज राजपूत पेटिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी रजनी राजपूत, बेटा अनिकेत और बेटी अंशिका हैं। आशीष ने बताया कि बड़े भाई नीरज ने मोहल्ले के एक सूदखोर से 30 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। तब से वह महीने में हिसाब करते आ रहे थे। इस बीच काम न मिलने पर वे रुपये न दे पाए। जबकि सूदखोर लगातार घर आकर व फोन पर धमका रहा था। इससे वह काफी परेशान चल रहे थे। सोमवार को वह काम की बात कहकर घर से निकले थे। इस दौरान उन्होंने जहर खा लिया। संजय वन के पास नाले किनारे युवक को पड़ा देख राहगीरों ने घटना की जा...