रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- किच्छा, संवाददाता। ग्राम नजीमाबाद में शासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 4 करोड़ 86 लाख 22 हजार रुपये की लागत से कराने का निर्णय लिया है। विधायक तिलकराज बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया। शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक बेहड़ ने बताया कि उन्होंने चार वर्ष पूर्व ग्राम नजीमाबाद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का संकल्प लिया था, जिसकी स्वीकृति अब प्राप्त हो गई है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र और आवासीय भवन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए सरकार ने 1 करोड़ 14 लाख 52 हजार रुपये की प्रथम किस्त भी स्वीकृत कर दी है। विधायक ने यह भी बताया कि जीजीआईसी स्कूल में 6 करोड़ रुपये की लागत से पुराने भवन का नव निर्माण किया ...