हरिद्वार, जनवरी 15 -- हरिद्वार में नजीबाबाद हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सड़क किनारे गड्ढे के कारण हुआ। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रद्धा जोशी निवासी ब्रह्मविहार कॉलोनी फेस एक हरिद्वार और अक्षत शर्मा निवासी कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। दोनों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चलेगा विशेष अभियान, एक माह के भीतर निपटाए जाएंगे जमीन विवाद यह भी पढ़ें- हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम, स्कूलों में छुट्टी बढ़ी; कल से बारिश-बर्फबारी यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, अर्धनग्न करके सड़क पर फेंकी लाशमंदिर दर्शन कर लौट रहे थे पुलिस ने बताया...