बिजनौर, नवम्बर 8 -- लखनऊ से सहारनपुर के बीच संचालित वंदे भारत ट्रेन का नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर नगर के जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। लोगों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन 2:30 बजे पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। शनिवार को लखनऊ से सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन संख्या 26504 लखनऊ से सवेरे आठ बजे सहारनपुर के लिए रवाना हुई। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर को 2:30 बजे पहुंची। रेलवे के एडीईएन जेपी सिंह, स्टेशन अधीक्षक आरडी मीना की देखरेख में वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी से वर्चुअल उद्घाटन किया। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से रवाना होकर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए नजीबाबाद ...