बिजनौर, मई 1 -- सेंटमेरीज स्कूल नजीबाबाद में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खेल उठे। वहीं स्कूल में फादर एवं सिस्टर ने बच्चो को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। सेंटमेरीज स्कूल नजीबाबाद के फादर साबू थॉमस ने बताया कि कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग से तनिश धीमान ने कालेज के साथ साथ जिला टॉप किया है। उसने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। दूसरे स्थान पर तूबा मलिक को 97 प्रतिशत अंक मिले और शिखर विश्नोई ने 95. 25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स में जैसमिन कौर प्रथम, अविरल सैनी द्वितीय व मौ अलमास तीसरे स्थान पर रहे। सभी मेधावी बच्चो को फादर व सिस्टर ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...