बिजनौर, मई 8 -- नजीबाबाद में स्थित पेट्रोलियम डिपो में गृह मंत्रालय के निर्देश पर युद्धकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार की देखरेख में यह अभ्यास संपन्न हुआ। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो में सायरन बजते ही कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई। उन्होंने आग बुझाने के उपकरणों से पानी की बौछार की। साथ ही स्ट्रेचर का उपयोग कर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया। कर्मचारियों ने कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बुधवार को पेट्रोलियम डिपो में 11 बजे एमरजेंसी सायरन बज उठा। सायरन की आवाज सुनकर डिपो परिसर में सभी लोग कैंपस में बाहर निकल आये और सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस व फायर कर्मी भी आग बुझाने में जुट गये। अग्निशमन अधिकारी के एस जादौने की टीम ने मोर्...