बिजनौर, मई 10 -- नजीबाबाद स्थित एचपीसीएल और बीपीसीएल के डिपो पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रशासन की ओर से भी इस क्षेत्र को अतिसंवेदनशील मानते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए नजीबाबाद स्थित एचपीसीएल और बीपीसीएल के डिपो पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा शुरू कर दी गई है। डिपो के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी सतर्कता बरतते हुए सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में पेट्रोलियम डिपो के आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी के तहत पेट्रोलियम डिपो को संवेदनशील स्थान के रूप में चिन्हित किया गया है और वहां लगातार सुरक्षा उपायों की निगरानी...